Monday 18 September 2017

In The Second Phase, The Debt of 10517 Farmers Will Be Waived

ad300
Advertisement
दूसरे चरण में होगा 10517 किसानों का कर्ज माफ

एटा: किसानों के लिए ऋणमाफी योजना में पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण को रफ्तार दी गई है। इसमें 10517 किसानों को कर्जमाफी का लाभ दिया जाएगा।

योजना को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव ने सभी डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। इन निर्देशों के अनुपालन में डीएम अमित किशोर ने कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की। जिसमें कहा कि कोई भी पात्र किसान लाभ से वंचित न रहे। दूसरे चरण में 10517 किसानों को लाभान्वित कराने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। योजना को लेकर तहसील और बैंक स्तर पर किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इसके अलावा मुख्य सचिव के निर्देशों पर संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण, अवैध कब्जा, भूमि विवाद, पट्टा आदि प्रकरणों में टीम भेजकर मामलों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। तहसील स्तर पर जाति, आय, सामान्य निवास प्रमाण पत्र समयावधि से अधिक लंबित नहीं रहने चाहिए। स्वच्छता अभियान, गड्ढा मुक्त सड़क अभियान में तेजी लाएं। दिवाली से पहले सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। इस अवसर पर सीडीओ उग्रसेन पांडेय, एसडीएम संजीव कुमार, विजय कुमार, डीआइओ एनआइसी संजय कुमार, एलडीएम एलसी पॉल, डीएओ सर्वेश यादव आदि अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहे।
Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 comments: