Sunday 26 November 2017

Azam Khan told the CM Yogi Adityanath, the timid leader

आजम खां ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया डरपोक नेता 


आजम खां ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया डरपोक नेताआजम खां ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया डरपोक नेताअखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद डरपोक नेता हैं। इसी कारण चुनाव मैदान में नहीं उतरे। 

सम्भल (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खां ने एक बार फिर आग उगली है। इस बार उनके निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। आजम खां ने कल सम्भल में नगर पालिका में एक जनसभा को संबोधित किया था। 

अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद डरपोक नेता हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ इस बार से डर रहे थे कि वह विधानसभा का चुनाव हार जाएंगे। इसी कारण से वह चुनाव मैदान में नहीं उतरे। आजम खां ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हारने के डर के कारण ही विधान परिषद सदस्य बन गए। वह तो विधान परिषद में नेता सदन भी नहीं बने। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में विधायक का चुनाव लडऩे की हिम्मत नहीं थी। यदि वह सीएम रहते भी विधायकी का चुनाव लड़ते तो पता चलता कि भाजपा का विरोध कितना ज्यादा है। 

इसके बाद आजम खां के निशाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। आजम खां ने कहा कि नरेंद्र मोदी को बेटियों की ङ्क्षचता तो उन्हें बाद में करनी चाहिए, पहले वह बेटी का पिता बनके दिखाएं। नगर पालिका में आजम खां ने सपा प्रत्याशी नाजिया लुकमान के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से धर्म के नाम पर बंटवारा शुरू हो गया है। जब हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने भगवान कृष्ण को लेकर बयान दिया तो भाजपा के पेट में दर्द हो गया। जब हमारे नेता ने श्री कृष्ण को लेकर बयान दिया तो भाजपा के पेट में दर्द हो गया। अब तो श्री कृष्ण के समर्थक और, श्रीराम के और का राग अलापा जाने लगा है। 

आजम खां ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत देश में एक फिल्म का विरोध देश में हो रहा है। मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। 

आजम खां ने आरोप लगाया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार तो पूरी तरह अफसरशाही को दबाव में लेकर काम कर रही है। उनका पूरा हमला भाजपा पर ही केंद्रित रहा। 

आजम खां ने उन्होंने कहा कि भाजपा आज ताजमहल गिराने की बात कह रही है हमने भी इस सरकार से कह दिया कि हम तुम्हारे साथ हैं। ताजमहल की जगह शिव मंदिर भी बना दो। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से धर्म के नाम पर बंटवारा शुरू हो गया है। 

भाजपा के बड़े नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने तो हमारे नेता मुलायम सिंह यादव पर भी आरोप लगा दिए जबकि उनका खुद का दामाद मुसलमान है तो वह सेकुलर हैं, जबकि बाकी गद्दार हैं।

Country liquor of Rs 50 lakh held before voting

मतदान से पूर्व पकड़ी 50 लाख रुपये की देसी शराब


एटा: पिलुआ पुलिस ने मतदान से पूर्व रविवार तड़के ट्रक में लदी अरुणाचल की 50 लाख की देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चालक को साथी समेत गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की यह खेप हरियाणा से आ रही थी। एसएसपी ने पुलिस पार्टी को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है। 

पुलिस को सूचना मिली कि सिकंदराराऊ से ट्रक में अरुणाचल की देसी शराब की सैकड़ों पेटियां आ रही हैं। पिलुआ पुलिस ने ट्रक की घेराबंदी शुरू कर दी। जीटी रोड स्थित सुन्ना नहर पुल के समीप पुलिस ने अवैध शराब से लदे ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने उसकी गति तेज कर दी। पीछा करने पर चालक के साथी ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के नरवाना क्षेत्र के नगला सतके निवासी चालक मेलचंद्र और उसके साथी हिसार के नारनोल क्षेत्र के गेवीनगर निवासी पवन जाट को दबोच लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में अरुणाचल की क्रेजी रोमियो व्हस्की ब्रांड के क्वार्टरों से भरी 1000 पेटियां बरामद कर लीं। 

एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि ट्रक मालिक हरियाणा के बरवाला क्षेत्र के ग्राम लाना खेड़ा निवासी मनवीर उर्फ मोनू पिछले काफी समय से अवैध शराब की तस्करी में लिप्त है। पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ के दौरान चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक मालिक के कहने पर वह शराब की खेप को हरियाणा से लोड कराया था। पुलिस को तलाशी के दौरान ट्रक में दो नंबर प्लेट भी मिली हैं। इन प्लेटों को आरोपी बदल कर एक प्रांत से दूसरे प्रांत में पुलिस से बचने को इस्तेमाल करते हैं। पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की रिपोर्ट एसओ पिलुआ सुधीर कुमार ¨सह द्वारा चालक मेलचंद्र और उसके साथी पवन जाट के खिलाफ दर्ज करा दी गई है।

Wednesday 15 November 2017

SE Rajeshwar Yadav suspended; records will open from Raj

SE Rajeshwar Yadav suspended; records will open from Raj
एसई राजेश्वर यादव निलंबित, अभिलेखों से खुलेगा राज


संवाददाता, एटा : अनाप-शनाप संपत्ति अर्जित करने वाले एटा के गांव मेंहनी निवासी अधीक्षण अभियंता राजेश्वर ¨सह यादव को शासन ने निलंबित कर दिया है। लोग भी यह सवाल उठा रहे थे कि आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापों के बाद एसई का अब आगे क्या होगा। एटा में चार दिन पूर्व डाले गए छापों में बैंक लॉकर से अभिलेख मिले थे। अभिलेखों की जांच से संपत्ति का खुलासा होगा।

¨सचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता पर गाज गिरना छापों के बाद से ही तय माना जा रहा था, क्योंकि छापों में एटा समेत अन्य स्थानों पर भी संपत्ति संबंधी दस्तावेज टीमों को मिले थे। मेरठ में एक डायरी भी मिली थी, जिसमें राजेश्वर का कच्चा चिट्ठा दर्ज था। इस डायरी में लेन-देन व नेताओं से करीबी रिश्ते होने की जानकारी भी आयकर टीमों को मिली थी। कुछ ऐसी ही जानकारियां शासन तक पहुंची, इसके बाद अधीक्षण अभियंता पर कार्रवाई की गई। राजेश्वर ¨सह जेई पद पर भर्ती हुए थे। उसके बाद बड़े अफसरों की मेहरबानी से उन्हें निरंतर प्रोन्नति मिलती रही और वह दौलत एकत्रित करते रहे। इस बीच उन्होंने एटा, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा समेत कई ठिकानों पर तमाम प्रोपर्टी बना ली और बेशुमार संपत्ति एकत्रित कर ली।

सपा शासन में दिखाई देता था रसूख

सपा के शासन में राजेश्वर का रसूख एटा में भी दिखाई देता था। राजेश्वर के परिवार के सदस्य का निधन होने के बाद त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने के लिए सपा सरकार के तत्कालीन लोक निर्माण विभाग एवं ¨सचाई मंत्री शिवपाल ¨सह यादव भी यहां आए थे। ¨सचाई विभाग के एसई राजेश्वर ¨सह यादव का जब फीडबैक खंगाला गया तो तमाम जानकारियां सामने आईं। मारहरा के गांव मेहनी निवासी पिता लोकपाल ¨सह यादव एक ट्यूबवेल ऑपरेटर थे। लोकपाल के दो बेटे राजेश्वर और गजेंद्र हैं। हैरत की बात यह है कि पिछली किसी भी सरकार ने उनके खिलाफ जांच की बात नहीं उठाई। यहां तक कि तत्काल सपा सरकार के मंत्री उनके साथ मिलते-बैठते रहे। ऊंचे लोगों में अच्छी पकड़ के चलते बड़ा रसूख राजेश्वर ने जमा लिया था।

परिजन भी हो गए आबाद

--------------------

राजेश्वर द्वारा बनाई गई संपत्ति का असर उनके परिवार पर भी पड़ा। गांव मेहनी में राजेश्वर के परिवार की तमाम जमीन है। यह जमीन राजेश्वर ने अपने नाम नहीं बल्कि दूसरों के नाम पर खरीदी। आगरा में पेट्रोल पंप, एक फार्म हाउस आदि के बारे में भी आयकर विभाग को जानकारी मिली है। नोएडा में एक नहीं कई फ्लैट राजेश्वर ने मलाईदार पद पर रहते हुए खरीद डाले। मेरठ में भी बड़ा कारोबार प्रकाश में आया है। दादरी में ब्रिक्स का काम भी राजेश्वर ¨सह का ही है। एटा में होटल का निर्माण कराया जा रहा है। आयकर विभाग के सूत्र बताते हैं कि ज्यादातर संपत्ति बेनामी है।

MP Sakshi Maharaj passes away in road accident

सांसद साक्षी महाराज सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

संवाददाता,एटा : उन्नाव के भाजपा सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। दिल्ली से एटा एटा आते वक्त उनकी फा‌र्च्यूनर कार में बेकाबू टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में सांसद व उनका चालक मामूली रूप से घायल हो गए।


मंगलवार सुबह 10 बजे साक्षी महाराज दिल्ली से एटा स्थित अपने उद्देतपुर आश्रम आ रहे थे। शहर के हाथी गेट चौराहे पर शिकोहाबाद रोड से आ रहे दूध के टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही सांसद के हाथ में चोट आई और चालक अजय कुमार व कार में बैठा श्याम सिंह जख्मी हुए हैं।

इससे पहले टैंकर ने सांसद के एस्कोर्ट वाहन व दो बाइक सवार दिनेशचंद्र निवासी अंबेडकर नगर, रमेशचंद्र निवासी बापूनगर को भी टक्कर मारी थी। जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि बाइक व एस्कोर्ट वाहन में टक्कर मारने से टैंकर चालक संतुलन खो बैठा और सांसद की कार से टैंकर भिड़ गया। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद सांसद अपने आश्रम पहुंचे, जहां समर्थकों का जमावड़ा लग गया। इस बीच सांसद ने कहा कि हादसा बेहद भीषण था। ईश्वर की कृपा से वे बाल-बाल बच गए। एएसपी संजय कुमार ने बताया कि घटना की एफआइआर टैंकर चालक के खिलाफ सांसद के कार चालक ने दर्ज कराई है।

Tuesday 24 October 2017

Loan will now be allowed in just 10 minutes

 Loan will now be allowed in just 10 minutes
अब सिर्फ 10 मिनट में अप्रूव होगा लोन

एटा न्यूज़ । अगर आप बिजनिस करना चाहते है और आपकी जेब खाली है या फिर आपको किसी काम के लिये लोन की जरूरत है और आप बैंक चक्कर काट काट कर आप...

 क्रैडिट कार्ड की पूरी जानकारी हिन्‍दी मेें
 शुरू कीजिये ये बिजनिस। सरकार देगी 10 लाख तक का लोन
फारूक अब्बास। अगर आप बिजनिस करना चाहते है और आपकी जेब खाली है या फिर आपको किसी काम के लिये लोन की जरूरत है और आप बैंक चक्कर काट काट कर आप थक चुके हो। तो आपके लिये एक खुशखबरी है। अब लोन हुआ आसान। घण्टे भर में लोन अप्रूव करवाके अपनें खातें में पाइये पैसे। आइये जानते हैं विस्तार से।

आज आपको ऐसी 4 कम्पनियों के बारें में बताऐंगे जिनसे आप घण्टेभर में लोन अप्रूव करवा सकते हो। वो भी बिना किसी पेपर वर्क के। यह तरीका पूरी तरह से डिजीटल है। लोन अप्रूव होते ही चन्द मिनटो में लोन का अमाउण्ट आपके बैंक के खाते में ट्राॅन्सफर हो जाऐगा।

1.Early Salary
Early Salary  आपको 8 हजार रूपये से लेकर 1 लाख तक को लोन देती है। इस कम्पनी की सबसे बडी खासियत यह है कि ये 10 मिनट में लोन अपू्रव कर देती है और आपके अकाउण्ट में पैसे ट्राॅन्सफर कर देती है।

इसके लिये पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से Early Salary  एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। एप्प पर रजिस्टर्ड करते वक्त आपको फेसबुक और लिंक्डइन की लाॅगिन डिटेल, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेन्ट डिटेल शेयर करनी होगी। सारी डिटेल फिर करनें के बाद आपको चन्द मिनटो में पता चल जाऐगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है। लोन अप्रूव होने के बाद आपके खाते में तुरन्त ही पैसे ट्राॅन्सफर कर दिये जाऐंगे। सैलरी आनें के बाद आपको यह लोन अमाउण्ट चुकानी होगी।

2. Smart Coin
यहाॅ यूजर को सिर्फ उसकी सोशल प्रोफाइल के बूते ही लोन मिल जाता है। इसके लिये आपको गूगल प्लेस्टोर से Smart Coin एण्ड्रायड एप्प डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपनी फेसबुक आईडी से उसे लाॅग इन करना होगा। और अपनी बैंक डिटेल व पैन कार्ड डिटैल भरनी होगी। कम्पनी आपकी डिटेल का रिव्यू करके आपको इन्फाॅर्म कर देगी। एक बार लोन अपू्रव होनें के बाद कुछ ही घण्टों में आपके खाते में पैसे भेज दिये जाऐंगे।

3. InstaPaisa
यह एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है जहाॅ कर्ज देने वाले व लेने वाले दोनो ही मौजूद होते हैं। InstaPaisa का आॅटोमेटिक सिस्टम आपको खुद ही सही लैंडर से मिलवाता है। और मिनटों में आपका लोन अप्रूव हो जाता है। यह कम्पनी एनबीएफसी कम्पनी व बैंक के साथ टाइअप करके आपको लोन दिलाती है।

4. Salary TopUp

यहाॅ पर आपको आपकी सैलरी के आधार पर लोन दिया जाता है। इस कम्पनी से आप 2 महीने से लेकर 12 महीने तक का शाॅर्ट टर्म लोन ले सकते हो। इस कम्पनी से लोन लेने के लिये आपको कम्पनी की बेबसाइट पर जाकर अप्पलाई करना होगा। यह कम्पनी सीधे आपकी सैलरी से ही पेमेन्ट काट लेती है।

Monday 16 October 2017

Bahubali was not supposed to be Prabhas, he wanted to do the work.

बाहुबली तो बनना ही नहीं था प्रभास को, ये काम करना चाहते थे


रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। भारतीय सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्मों में एक बाहुबली के नायक प्रभास फिल्मी दुनिया में आना ही नहीं चाहते थे। उनका मन होटल इंडस्ट्री में काम करना था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

दुनिया भर में 1700 करोड़ का कारोबार करने वाली बाहुबली- द कन्क्लूजन के हीरो प्रभास ने पांच साल तक बाहुबली के दो भाग में काम किया। अब वो साहो में दिखेंगे। एक बातचीत के दौरान प्रभास ने कहा कि उन्हें फिल्मों में काम ही नहीं करना था। वह हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे। इसके पीछे कारण यह कि वह बहुत शर्मीले स्वभाव के अभिनेता है और उन्हें समझ नहीं आता कि लोगों से कैसे बात करते है। उनके परिवार को हैदराबादी खाना बहुत पसंद भी है। वो नौकरी नहीं करना चाहते थे। लेकिन एक दिन 'चाचा जी' नाम की फिल्म देख रहे थे तब उनको लगा कि क्या वो चाचा जी बन सकते हैं और बस इसके बाद उनका मन बदलने लगा। इस मौके पर प्रभास ने यह भी कहा कि वह अब भी स्टारडम संभालने की कला सीख रहे हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता स्टारडम कैसे संभालते है। प्रभास ने यह माना कि वह इंटरव्यू देने में शर्माते है और चाहते है कि लोग उनकी फिल्में देखें पर लोगों से उन्हें मिलने का मौका न मिले।


इस मौके पर प्रभास ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में इतने समय से मौजूद होने के बाद भी उनके प्रसंशक दुखी रहते हैं कि उनका हीरो कहीं  दिखाई नहीं देता।

'Hate Story 4' to appear on this date next year, Urvashi Routela will appear in Female Lead

अगले साल इस तारीख़ को आएगी 'हेट स्टोरी4', फ़ीमेल लीड में दिखेंगी उर्वशी रौतेला



मुंबई। डायरेक्टर विशाल पंड्या हिट फ्रेंचाइजी 'हेट स्टोरी' को आगे बढ़ाते हुए इसका चौथा पार्ट लेकर आ रहे हैं। अब फ़िल्म की रिलीज़ डेट फिक्स हो गयी है। हेट स्टोरी4 अगले साल 2 मार्च को रिलीज़ होगी। 


फ़िल्म में उर्वशी रौतेला फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जबकि टीवी एक्टर करण वाही मेल लीड में दिखायी देंगे। उर्वशी फ़िल्म में काफ़ी बोल्ड अंदाज़ में दिखने वाली हैं। उनका फ़र्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसमें उनका सेंसुअल लुक सामने आ रहा है। ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद उर्वशी ने अपना करियर सनी देओल की फ़िल्म सिंह साहब द ग्रेट से शुरू किया था। 2016 में उर्वशी सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती में दिखायी दीं। ग्रेट ग्रैंड मस्ती में उनका किरदार एख भूतनी का था। इसी साल रिलीज़ हुई काबिल में उर्वशी एक आइटम सांग में नज़र आयी थीं।

हेट स्टोरी फ्रेंचाइजी इरोटिक कंटेंट के लिए जानी जाती है। इसकी शुरुआत विवेक अग्निहोत्री निर्देशित 'हेट स्टोरी' से हुई थी, जिसमें पाउली डैम ने फ़ीमेल लीड रोल निभाया था। 'हेट स्टोरी 2' में सुरवीन चावला और 'हेट स्टोरी 3' में डेज़ी शाह और ज़रीन ख़ान ने फ़ीमेल लीड रोल्स निभाये थे।


हेट स्टोरी बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब फ्रेंचाइजी है। फ़िल्म की कहानी में सस्पेंस-थ्रिलर और बोल्डनेस के तड़के की वजह से ये फ्रेंचाइजी सक्सेसफुल रही है। हेट स्टोरी4 में उर्वशी के अलावा पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों बॉलीवुड पारी शुरू करेंगी। इहाना ने पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री में 'डैडी कूल मुंडे फूल' और 'टाइगर' जैसी फ़िल्मों में काम किया है।