![]() |
Advertisement |
OMG: नवरात्रि पर सनी लियोनी की इस हरकत से मचा बवाल, शिकायत के बाद लोगों ने ट्विटर पर भी लताड़ा
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी एक बार फिर फिर विवाद में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, नवरात्रि के मौके पर गुजरात की सड़कों पर सनी के एक बोल्ड ऐड की होर्डिंग को देखकर लोग भड़क गए। क्योंकि, इस ऐड में गुजराती में लिखा है 'आ नवरात्री ए रामो, परन्तु प्रिमथी' मतलब 'इस नवरात्री खेलो.. मगर प्यार से'। हालांकि, इस होर्डिंग में उस शब्द का कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन इसे बनाने वाली कंपनी मैनफोर्स का नाम ऐड में नजर आ रहा है। सनी लियोनी मैनफोर्स की ब्रांड एंबेसडर हैं।
कुछ हिंदू संगठनों ने तत्काल सनी की फोटो वाली होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शिकायती चिट्ठी भी लिखी गई है। कॉन्फिडिरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय मंत्री पासवान को लिखे शिकायती पत्र में कहा, 'त्यौहार के मौके पर गुजरात के ज्यादातर शहरों में मैनफोर्स के बैनर सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं। ये युवाओं को मैनफोर्स इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। सड़कों पर सनी लियोनी के ऐसे विज्ञापन लगाना मार्केटिंग की बेहूदा स्ट्रैटजी है।' शिकायत में मैनफोर्स कंपनी पर त्यौहार की आड़ में प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। सनी लियोनी को भी गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है। उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।
मामला बढ़ने के बाद सोशल मीडिया में भी सनी के इस ऐड की फोटोज वायरल हो रही हैं। लोगों ने सनी और मेनफोर्स कंपनी दोनों का जमकर विरोध किया है।
0 comments: