![]() |
Advertisement |
कादरगंज मेहोला के बीच बांध बांधने का काम शुरू
जागरण संवाददाता, कासगंज: कादरगंज मेहोल बांध के निर्माण को लेकर कादरगंज मेहोल के ग्रामीणों के बीच हुए
जागरण संवाददाता, कासगंज: कादरगंज मेहोल बांध के निर्माण को लेकर कादरगंज मेहोल के ग्रामीणों के बीच हुए विवाद को बुधवार को सुलझा लिया गया। पटियाली के सीओ एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने दोनों गांव के ग्रामीणों से वार्ता कर बीच का रास्ता निकाला और कादरगंज मेहोल के बीच बांध का निर्माण कार्य शुरू हुआ है।
पटियाली तहसील क्षेत्र में मेहोल बांध गंगा के पानी के दबाव के चलते कट गया था। बांध के कट जाने से बाढ़ का पानी खादर और फसली भूमि में घुस गया था। टूटे मेहोल बांध की मरम्मत संभव नहीं थी। लिहाजा नए बांध के लिए स्थान चिन्हित कर मंगलवार को उसके निर्माण का कार्य प्रारंभ किया तो कादरगंज के ग्रामीण विरोध पर उतर आए। ग्रामीणों के विरोध के चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक दिया था। बुधवार को सुबह सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कमलेश कुमार, उपजिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप, सीओ कर्मवीर सिंह, सहायक अभियंता गजेंद्र सिंह और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों गांवों के ग्रामीणों को एकत्रित कर विवाद का निस्तारण करते हुए कादरगंज और मेहोल के बीच 200 से 300 मीटर के मध्य दो नए बांधों के निर्माण पर सहमति बना दी। विवाद निस्तारण के बाद बांधों के निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। बांध के निर्माण से गांवों की ओर पानी का गमन रुकेगा और गंगा के जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ की आशंका से भी निजात मिलेगी।
0 comments: