Wednesday 2 August 2017

Uncontrolled bike collapses, one dies, second serious - अनियंत्रित बाइक खड्ढ में गिरी, एक की मौत, दूसरा गंभीर

ad300
Advertisement
अनियंत्रित बाइक खड्ढ में गिरी, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जागरण संवाददाता, कासगंज: थाना सिकंदरपुर वैश्य में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई जबकि एक
जागरण संवाददाता, कासगंज: थाना सिकंदरपुर वैश्य में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई जबकि एक दारोगा सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में से दारोगा और पुलिसकर्मी को बदायूं रेफर किया गया है जबकि एक घायल
कासगंज जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। मंगलवार रात को हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक की टक्कर से कार में सवार उत्तराखंड के थाना पंतनगर के उपनिरीक्षक आगरी और आरक्षी आनंद महेश और दिलीप घायल हुए हैं। बताया जाता है कि पंतनगर थाने की पुलिस जिला एटा के अलीगंज में किसी आरोपी की तलाश में आई थी। जब पुलिस उत्तराखंड वापस लौट रही थी कि तभी बदायूं-कादरगंज हाईवे पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। रूद्रपुर के सीओ सदर स्वतंत्र कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक की हालत गंभीर है जबकि अन्य दोनों आरक्षियों की हालत में सुधार हुआ है। सड़क हादसे की दूसरी घटना थाना क्षेत्र के नगरिया गांव के निकट हुई जिसमें बाइक के अनियंत्रित होकर खढ्ड में गिर जाने से बाइक चालक राजेश कुमार पुत्र गजाधर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी राकेश पुत्र राजपाल गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को पटियाली स्वास्थ्य केंद्र से पटियाली रेफर किया गया है।
Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 comments: