Advertisement |
छोड़ दी बीवी, साली को भगा ले गया जीजा
छोड़ दी बीवी, साली को भगा ले गया जीजाछोड़ दी बीवी, साली को भगा ले गया जीजाजागरण संवाददाता, एटा: अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर एक युवक साली को दूसरी बार भगा ले गया। पत्नी को ज
एटा समाचार : अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर एक युवक साली को दूसरी बार भगा ले गया। पत्नी को जब पूरा मामला पता चला तो वह पुलिस के पास पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर दी है।
मामला हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव नगला मनी का है। इस गांव के योगेंद्र ¨सह की शादी पिलुआ क्षेत्र के गांव नगला दली निवासी गिरिजा से चार साल पहले हुई थी। योगेंद्र गुजरात के सूरत में हीरा व्यापारी के यहां काम करता है। उसके दो बच्चे हैं, लेकिन वह छह मई, 2017 को गिरिजा की छोटी बहन सुरजा को भगा ले गया और उससे कोर्ट मैरिज भी कर ली। इधर सुरजा के पिता बारीलाल ने योगेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। एक दिन पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया और अदालत में पेश किया। सुरजा की उम्र 16 वर्ष निकली। जब उसे नारी निकेतन भेजने का नंबर आया तो उसने कह दिया कि वह अपने माता-पिता के साथ जाना चाहती है। लिहाजा अदालत ने उसे परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया।
इसके बाद योगेंद्र 30 जुलाई को फिर से सुरजा को लेकर चला गया। तब से उसका कोई पता नहीं है। आरोप है कि सुरजा अपने पिता की जेब से 20 हजार रुपये भी निकाल ले गई है। परिवार के लोगों ने उसे काफी ढूंढ़ा, लेकिन जब कहीं भी पता नहीं चला तो फिर से थाने तहरीर देने पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एफआइआर न लिखे जाने पर पीड़ित परिवार और योगेंद्र की पत्नी गिरिजा एसएसपी के दफ्तर पहुंची। उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए। एसएसपी ने उसे न्याय का भरोसा दिया है। लड़की को भगाने का मामला पास्को एक्ट के तहत पहले से ही दर्ज है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि युवक और किशोरी की तलाश की जा रही है, लेकिन वे अभी पकड़ में नहीं आ सके हैं।
0 comments: