Advertisement |
सुपैती में फाय¨रग, मारपीट में आधा दर्जन जख्मी
सुपैती में फाय¨रग, मारपीट में आधा दर्जन जख्मीसुपैती में फाय¨रग, मारपीट में आधा दर्जन जख्मीजागरण संवाददाता, एटा: मिरहची क्षेत्र के गांव सुपैती में दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद के बाद फाय
एटा आज समाचार : मिरहची क्षेत्र के गांव सुपैती में दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद के बाद फायरिंग हो गई और जमकर मारपीट हुई। वहीं सकरौली में बच्चों को लेकर हुए विवाद में महिला की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। अवागढ़ क्षेत्र में भी मारपीट की घटना हुई है।
गांव सुपैती में बबलू और आशीष के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। दोनों ही पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर इकट्ठे हो गए और एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान आशीष और उसके पक्ष के लोगों ने फाय¨रग कर दी, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी। लाठी-डंडों से बबलू समेत दो लोग चोटिल हुए हैं।
गांव सकरौली में रामप्रसाद और सुरेशचंद्र के बीच जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। बात अधिक बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। रामप्रसाद ने सुरेशचंद्र और उसके दो साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव नगला गड़रिया में भूरी देवी और गांव के ही रमेशचंद्र के बीच पशु बांधने को लेकर विवाद हो गया।
अवागढ़ कस्बे में दिव्यांशु और सुदीप के बीच विवाद हो गया। दोनों ही पक्षों में मारपीट हुई। दिव्यांशु के चोट आई हैं। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने सुदीप के खिलाफ दर्ज कराई है। अवागढ़ कस्बे में ही नौबत ¨सह और तेज ¨सह में आपसी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद हुई मारपीट में नौबत ¨सह के चोट आई हैं।
0 comments: