![]() |
Advertisement |
पीएम आवास योजना में वसूली की शिकायतेंपीएम आवास योजना में वसूली की शिकायतेंजागरण संवाददाता, एटा: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायतें
एटा: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायतें अफसरों तक पहुंच गई हैं। जिसे लेकर शिकायत दर्ज कराने के लिए नंबर जारी किए हैं।
योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को उनकी जमीन पर आवास बनवाने के लिए सरकार से आर्थिक मदद दी जानी है। उन्हें 40-40 हजार की तीन किश्तों में 1.20 लाख रुपये मिलेंगे, लेकिन शुरू से ही योजना वसूली की शिकार हो गई। अधिकांश पंचायतों में इसके लिए जमकर वसूली हुई। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों के माध्यम से पात्रता सूची में नाम शामिल करने के लिए रुपये ऐंठे। कहीं 5-10 हजार तो कहीं-कहीं तो अपात्रों से पूरी एक किश्त में तक समझौता हुआ है। इसमें पात्रों को भी नहीं छोड़ा गया। उनसे वसूली की गई या फिर उनके नाम ही सूची में नहीं आने दिए। पहले मामला निचले स्तर पर ही दबा रहा। अब शिकायतें डीएम दरबार तक पहुंच गई हैं। इसे लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। बाकायदा फोन नंबर जारी किए हैं, जिस पर लोग शिकायत दर्ज करा सकें। सीडीओ उग्रसेन पांडेय ने बताया कि वर्ष 2016-17 के चयनित कर लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त के 40 हजार रुपये भेजी जा चुके हैं। जबकि वर्ष 2017-18 के लाभार्थियों के पंजीकरण की कार्रवाई आवास साफ्ट पर विकासखंड वार की जा रही है। यदि किसी ग्राम पंचायत, विकासखंड स्तर पर कहीं कोई धनराशि की मांग किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या बिचौलिए द्वारा की जा रही है तो यह अनुचित और अवैध है।
0 comments: