![]() |
Advertisement |
मानदेय शिक्षक नहीं दिखा रहे रुचि
एटा। राजकीय विद्यालयों में रिक्त सहायक अध्यापक के 84 पदों के लिए चौथाई शिक्षक ही मिल सके हैं। मंगलवार को साक्षात्कार के बाद 22 मानदेय शिक्षकों की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद को अनुमोदन के लिए भेज दी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद इन्हें कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा।
सेवानिवृत शिक्षकों में मानदेय शिक्षक के प्रति आकर्षण नहीं है।
अधिकांश लोग अब नौकरी नहीं करना चाहते। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले में संचालित 18 राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त 84 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इनके लिए मात्र 29 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से तीन आवेदन विषय न होने पर निरस्त कर दिए गए। मंगलवार को हुए साक्षात्कार में केवल 22 शिक्षकों को ही नियमानुसार सही पाया गया। इन सभी के नाम अंतिम अनुमोदन के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दिए गए हैं। अनुमोदन आदेश के बाद इनकी तैनाती को हरी झंडी मिल जाएगी।
मानदेय शिक्षकों के लिए कम आवेदन प्राप्त हुए। इसके चलते चौथाई पद ही भरे जा सकेंगे। साक्षात्कार के बाद 22 सेवानिवृत अर्ह शिक्षकों की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद को अनुमोदन के लिए भेज दी गई है। आदेश मिलते ही इनकी सेवाएं श्ुारू हो जाएंगीं। ---एसपी यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक
0 comments: