![]() |
Advertisement |
‘कन्यादान’ से पीछे हटी योगी सरकार
एटा। बेटी की शादी में कन्यादान से प्रदेश की योगी सरकार पीछे हट गई है। शादी अनुदान योजना मेें 20 हजार रुपये की मदद मिलने का इंतजार कर रहे परिवारों को झटका लगा है। सपा सरकार में योजना चलाई गई थी। योजना के तहत वर्ष 2016-17 में जिले के पांच सौ लाभार्थियों को लाभ मिला था लेकिन अब योजना पर रोक लगने से बेटियों के सपने टूट गए हैं।
सपा सरकार ने बेटियों की शादी पर परिवार की मदद के लिए शादी अनुदान योजना संचालित की थी। इसके तहत परिवार के मुखिया को 20 हजार की धनराशि मिलती थी। ग्रामीण क्षेत्रों में 46 हजार और शहरी क्षेत्र में 56 हजार सालाना इससे कम कमाने वाले परिवार को इसका लाभ मिलता था। शादी से तीन माह पहले आवेदन करना होता था। वर्ष 2016-17 में जिले के पांच सौ लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला था। वर्ष 2016-17 में अब तक करीब आठ सौ लाभार्थी आवेदन कर चुके हैं लेकिन अब योगी सरकार में योजना को बंद कर दिया गया। शादी अनुदान योजना के स्थगित होने के कारण आवेदकों के सपने टूट गए हैं। समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने कहा कि शादी अनुदान योजना के नियमों में बदलाव होंगे। इसलिए स्थगित करने के आदेश शासन द्वारा प्राप्त हुए हैं। फिलहाल योजना स्थगित है। दोबारा से योजना शुरू होने पर लाभार्थियों को फिर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
0 comments: