![]() |
Advertisement |
अफवाहों पर लगे हल्दी के थापे
अफवाहों पर लगे हल्दी के थापेअफवाहों पर लगे हल्दी के थापेजागरण संवाददाता, कासंगज: बृज में चोटी काटने की अफवाहें यहां भी आ पहुंची। ग्रामीण क्षेत्र
जागरण संवाददाता, कासंगज: बृज में चोटी काटने की अफवाहें यहां भी आ पहुंची। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं इसे चुड़ैल का काम बताकर घरों के दरवाजों पर हल्दी के थापे लगा रही हैं। कई गांवों के दरवाजों पर यह क्रम शुरू हो गया है। प्रशासन ने भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा है।
दिल्ली से चली महिलाओं की चोटी काटने की घटनाएं हरियाणा होकर यूपी के बृज में आ गई । आगरा के अलावा आसपास के कई जिलों में चोटी काटने की वारदातों का असर इस जिले में भी देखा गया । जिले में ऐसी अफवाहों का माहौल सुबह से बन रहा है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसको लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। महिलाएं इसे चुडैल का काम बता रही हैं, जबकि शहर से सटे कल्यानपुर, गुलाबी नगला, जियाउद्दीनपुर समेत कई गांवों की महिलाओं ने इस प्रकोप से बचने के लिए घरों के दरवाजों पर हल्दी के छापे लगा दिए हैं। इन गांवों के पुरूष भी महिलाओं के इस काम का विरोध नहीं कर पा रहे हैं। घरों की महिलाओं की संतुष्टि के लिए वे हल्दी के छापों को लगता देख रहे हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन ने महिलाओं से ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने की बात कही है।
0 comments: