![]() |
Advertisement |
रणवीर और आलिया के चक्कर में कहीं अधूरा न रह जाए बॉलीवुड की इस डायरेक्टर का सपना
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह निर्देशक जोया अख्तर की नई फिल्म 'गुली बॉय में पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरु होनी थी लेकिन जिस तरह से दोनों कलाकार अपनी-अपनी फिल्मों में व्यस्त दिख रहे हैं, उससे लगता तो नहीं है कि वे जोया की फिल्म को इस साल तक शुरू कर पाएंगे।
इस समय आलिया डायरेक्टर मेघा गुलजार की नई फिल्म 'राजी' की शूटिंग कर रही हैं। इसके बाद वह अयान मुखर्जी की सुपरहीरो फिल्म 'ड्रैगन' का काम शुरू करेंगी। दूसरी तरफ रणवीर इस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग खत्म करने में लगे हैं। इसके बाद वह कपिल देव की बायोपिक फिल्म करेंगे। फिर रणवीर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की नई फिल्म को शुरु करेंगे। अब अगर दोनों कलाकारों की आने वाली फिल्मों की फेहरिस्त को देखें तो ऐसा लगता नहीं है कि इन दोनों के पास जोया की 'गुली बॉय' के लिए वक्त है।
अब यह देखना होगा कि जोया अपनी नई फिल्म के लिए इन दोनों सितारों का इंतजार करती हैं या फिर 'गुली बॉय' बनाने का सपना ही छोड़ देती हैं। कुछ दिनों पहले सुनने में आ रहा था कि जोया रणवीर और आलिया को लेकर ही अपनी इस फिल्म को आगे बढ़ाएंगी। ऐसे में देखना होगा कि वह आखिर कब तक उनका इंतजार करती हैं।
0 comments: