![]() |
Advertisement |
शराब की लत ने छोटे को बना दिया कातिल
शराब की लत ने छोटे को बना दिया कातिलशराब की लत ने छोटे को बना दिया कातिलपूर्व में भी युवक पर तान दी थी बंदूक दोहरे हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश जागरण संवाद
एटा : जसरथपुर क्षेत्र के देवतरिया गांव के छोटे को शराब की लत ने कातिल बना दिया। पिछले एक दशक से शराब पीने के आदी सिक्योरिटी गार्ड ने पूर्व में भी गांव के एक युवक पर बंदूक तान दी थी, लेकिन मामला थाने पहुंचने से पहले ही रफा-दफा करा दिया गया था।
सोमवार सुबह छोटे ¨सह का इरादा ड्यूटी पर गाजियाबाद जाने का था, लेकिन घर से निकलते ही उसने शराब का सेवन कर लिया। परिजनों से वह अलीगंज तक जाने की कहकर घर से निकल आया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अलीगंज में भी उसने कुछ लोगों के साथ शराब पी। सुरा के सेवन के बाद उसके सिर पर शैतान सवार हो गया। रास्ते में बाइक सवार के साथ वह देवतरा पहुंचा और इदरीश के घर जाकर फिर शराब पीना शुरू कर दिया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि जिस घर में बैठकर छोटे शराब पी रहा है उसी घर के मासूम भाई-बहन की अपनी दुनाली बंदूक से ही जान ले लेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने एक दशक पूर्व से शराब पीना शुरू किया था। मासूम भाई-बहन का कातिल बनने के बाद छोटे ¨सह के खिलाफ ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा गया। कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शराब के लिए इदरीश की बेटी गुलवशा से पानी मांगा था, लेकिन उसने पानी नहीं दिया। वहीं कुछ ग्रामीण मासूम भाई-बहन की हत्या की वजह शराब से भरा गिलास लुढ़कना बता रहे हैं।
आरोपी के परिजन भी हैरत में
मासूम शान मोहम्मद और उसकी बहन गुलवशा की गोली मारकर हत्या की जानकारी मिलने के बाद से ही आरोपी छोटे ¨सह के परिजन भी हैरत में हैं। वह इस घटना को महज हादसा बता रहे हैं। पुलिस की गिरफ्त में आने पर आरोपी का कहना था कि बंदूक लोड थी, किसी तरह गिरने से गोली चल गई और वहां खेल रहे बच्चों के जा लगी।
0 comments: